नागपंचमी पर दिखा अतबक का सबसे खूबसूरत सांप, चमकता शरीर देख ठहर जाएंगी सभी की निगाहें
भारत में वैसे तो बेहद ही खूबसूरत जीव-जंतु रहते हैं. लेकिन सांपों की ऐसा प्रजाति देखने को मिलेगी ये देख आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. जी हां. अब भारतीय जंगलों में एक बेहद ही खूबसूरत सांप देखने को मिला है. जो इंद्रधनुष के रंगों जैसा दिखता है पूंछ और उसका मुंह ऑरेंज रंग का होता है. आप भी नजारे का फायदा इस वीडियो को देखकर ले सकते हैं.