पेंट की बाल्टी में झालमुरी बनाते शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, स्टाइल देख लोग बोले- डॉलीचाय वाला का 2.o वर्जन
Dolly Chaiwala 2.o : सोशल मीडिया पर डॉलीचाय वाला ने इतना हंगामा मचाया था कि देख आपका दिमाग भी हिल गया था और मीम्स की बाढ़ ही आ गई थी. खैर, अब डॉलीचाय वाला का 2.o वर्जन मार्केट में लॉन्च हो चुका है. ये भाई हैं झालमुरी वाले जो पेंट की बाल्टी में झालमुरी बना रहे हैं. इस बंदे का स्टाइल देख तो आपको बस डॉली भाई की ही याद आएगी.