पढ़ा लिखा कम हूं, तभी ज्यादा कमा रहा हूं...सुनिए ऐसा क्यों बोल गया ये डोसेवाला, वीडियो देख बन जाएगा मुंह
Dosavala Viral video: सोशल मीडिया पर एक डोसेवाले का ये वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में डोसेवाले भैया ने लोगों की जबरदस्त चुटकी ली है. उन्होंने वीडियो में कहा कि ये अमूल बटर ही है ना....मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं. क्योंकि मैं पढ़ा लिखा कम हूं, तभी ज्यादा कमा कर रहा हूं, वरना मैं भी कोई 40,000 रुपये की नौकरी करता. ये वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स का भी मुंह बन गया.