धारीदार King Cobra ने खुले मैदान में दिखाए करतब, पहली बार होता देख लोगों ने सड़क पर ही लगा दिया जाम
कोबरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि यह जहरीला सांप खुले मैदान में कई तरह के करतब दिखा रहा है. इस देखें के लिए लोगों की सड़क पर इतनी भीड़ लग जाती है कि रोड ही जाम हो जाता है. आप भी देखें ये वीडियो.