Viral Video: नेपाल बोर्डिंग स्कूल के स्टूडेंट्स ने टीचर पर किया प्रैंक, ऐसा बर्थडे सरप्राइज देख भावुक हुए मास्टर जी
Student Prank Teacher Video: आपके स्कूल में भी कोई न कोई आपका फेवरेट टीचर रहा ही होगा. जिसके लिए आपकी दीवानगी जबरदस्त होगी. हां-हां वहीं साइंस या फिर अंग्रेंजी वाली मैडम. खैर, इस वीडियो में देखिए नेपाल के एक बॉर्डिंग स्कूल के बच्चे मास्टर जी के साथ प्रैंक करते हैं और फिर उन्हें कितना प्यारा सरप्राइज देते हैं जरा देखिए. वीडियो एंड देखना जनाब भावुक कर देगा ये वीडियो.