Malaika Arora ने वाइट ड्रेस में अपने कातिल अदाओं से महफिल में जमाया रंग, फैंस बोले-22 साल की कुड़ी लग रही है
Sep 01, 2023, 09:15 AM IST
फिल्म इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) काफी फिट एक्ट्रेस है. हर दिन एक नए अंदाज में नजर आती है और इस बार इवेंट में मलाइका ने वाइट ड्रेस में पहनें नजर आ रही है. वीडियो देखने के बाद फैंस बोले-22 साल की कुड़ी लग रही है...