WATCH: किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है सुंदरबन का ये दृश्य, Tiger ने हीरो की तरह लगाई 20 फुट की छलांग
Tiger in Sunderban: जंगल में जाएं और टाइगर न दिखे तो मन उदास तो होगा ही ना. क्योंकि जंगल में लोग टाइगर-शेर-हिरण-हाथी सभी को देखना खूब पसंद करते हैं. खासकर अगर टाइगर पेड़ पर चढ़ा, हो शिकार कर रहा हो या छलांग लगा रहा हो. सुंदरबन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें टाइगर नदी पार करने के लिए 20 फुट लंबी छलांग लगा रहा है. वीडियो आईआरएएस अधिकारी अनंत रूपानागुडी ने अपने X पर शेयर किया है.