इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ ये कलरफुल मुर्गा, रंगीन पंख और एटिट्यूड देख जोर से लगेगा झटका
Handsome Chicken Video: इंटरनेट पर एक मुर्गा इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि देखकर आपको झटका न लगे तो कहना. जी हां वीडियो तो आपने देख ही लिया है तो सुनिए इस जबरदस्त मुर्गे की कहानी. दरअसल, ये मुर्गा इंडिया का नहीं है विदेशों में पाया जाता है. ये इतना खूबसूरत दिखता है कि इसके आगे हर जानवर फिका पड़ जाता है. इतने सुंदर पंख और एटिट्यूट तो जनाब क्या कहने. वीडियो अब तक 3 मिलियन व्यूज ले चुका है.