एक्टिंग से नहीं ठेले पर भुट्टा और फल बेचकर पैसे कमा रहे हैं Sunil Grover, नौटंकी देख लोग बोले- कपिल से नराजगी खत्म करो
लो भईया यही बचा था बस, अब कपिल से वापिस दोस्ती कर लो. नराजगी खत्म करो दादा. जैसे ही सुनील ग्रोवर रेहड़ी पर भुट्टे बेचते दिखे और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखकर लोगों ने कमेंट्स में यही सब बोल डाला. लोग सुनील को कपिल के शो में काफी मिस कर रहे हैं.