डॉली चायवाला के बाद इंटरनेट पर छाया सूरत का एक्शन चायवाला, अंदाज देख लोग बोले- अब चाचा भी लेंबोर्गिनी लेगा..
Surat Action Chaiwala: सोशल मीडिया पर अलग-अलग राज्य के चायवाला बवाल मचा कर रखते हैं. अब डॉली चायवाला के बाद सूरत का एक्शन चायवाला तेजी से वायरल हो रहा है. जरा अंकल का अंदाज देखिए कितने जबरदस्त तरीके से चाय बना रहे हैं. ये वीडियो देख लोग बोले अब चाचा भी लेंबोर्गिनी लेगा. देखें वीडियो.