पानी के अंदर तैरती नहीं बल्कि चलती है मकड़ी, वायरल वीडियो देख शॉक से सिर खुजलाने लगे लोग
Spider walking on water: मकड़ी का जाला देखकर कभी आपने ऐसा सोचा है कि पानी पर ये चलती है या तैरती है..नहीं न? तो चलो आज ये वीडियो देख लो. सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से जो वायरल हो रहा है. जिसमें एक मकड़ी पानी पर तैरते हुए नहीं चलते हुए दिखाई दे रही है. ज्ञान सामान्य है लेकिन पहली बार ऐसा मुद्दा सामने आया है.