मैं मरता था जिन होठों पर...टीचर ने भोजपुरी गाना बनाकर सिखाए Chemistry के फार्मूले, मजेदार वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दी धूम
टीचर कितने अतरंगी तरीके से अपने छात्रों को पढ़ाते हैं ये तो आप इस वीडियो में देख लीजिए. अब इस टीचर ने केमिस्ट्री के फार्मूले बच्चों को याद करवाने के लिए भोजपुरी गाने का सहारा ले लिया और बड़े मजेदार तरीके से छात्रों के सामने पेश किया. 37 सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी.