मास्टर जी ने जबरदस्त जुगाड़ू तरीके से बच्चों को सिखाया पहाड़ा, वीडियो देख लोग बोले- जीनियस टीचर
Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर जुगाड़ू टीचर्स के कई ऐसे तरीके आपने देखें होंगे. जिनमें अध्यापक बेहद ही अनूठे अंदाज में अंग्रेजी सिखाते नजर आए होंगे. अब जरा ये वाले मास्टर जी का तरीका देखिए. इनका अंदाज इतना निराला है कि देखकर आपके दिमाग के ढक्कन भी खुल जाएंगे. वीडियो में शख्स ने बच्चों को इतने प्यार से पहाड़ा सिखाया कि हर कोई हैरान रह गया. कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा. वाह सर जी आप तो जीनियस हैं.