Tehzeeb Hafi ने भरी महफिल में सुनाई ऐसी दर्द भरी शायरी, तालियां बजाने को मजबूर हो गए दर्शक
Oct 28, 2023, 10:24 AM IST
Tahzeeb hafi Shayari: तहजीब हाफी मूल रूप से पाकिस्तान के शायर हैं लेकिन हिंदी और उर्दू जानने वाले यूथ में तहजीब हाफी काफी मशहूर हैं, फिर चाहे वो किसी भी मुल्क के हों. तहजीब हाफी की शायरी की तरफ सबसे ज्यादा नौवजवान खींचे चले जाते हैं. अब आप इस महफिल को ही देख लीजिए. देखिए कैसे जब तहजीब ने अपनी शायरी पूरी की, तो पूरे थिएटर में तालियां गूंजने लगीं. सब उठ-उठकर तहजीब की तारीफ करने लगे.