Viral: लड़का पीठ पर बैठकर कर रहा था भेड़ को परेशान, तो गुस्से में पशु ने दिला दी युवक को `नानी` याद...
एक आदमी एक भेड़ को छेड़ रहा है और उस पर सवारी कर रहा था, पहले तो भेड़ चुपचाप सब कुछ सह लेती है, लेकिन अगले ही पल वह दौड़ती हुई आती है और युवक पर पीछे से हमला कर देती है, यह धक्का इतना जोरदार होता है कि युवक सिर के बल गिर जाता है. देखें वायरल वीडियो