`चट मंगनी और पट ब्याह`... छुप-छुप कर मिल रहा था प्रेमी जोड़ा, घरवालों ने पकड़ा करवा दी शादी
बिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं प्रेमी जोड़े को जब परिजनों ने रोहतास में पकड़ा तो दोनों की शादी करा दी. महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए, पुजारी ने मंत्र का पाठ किया और लड़के और लड़की की शादी जीवन भर के लिए हो गई.. वीडियो वायरल हो रहा हैं.