Quick Style ने किया ‘ओ मेरे दिल के चैन’ गाने पर जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो
Jul 24, 2023, 13:57 PM IST
वर्ल्ड फेमस डांस क्रू ‘द क्विक स्टाइल’ (The Quick Style) ने किया ‘ओ मेरे दिल के चैन’ गाने पर ज़बरदस्त डांस.... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, हिंदी गाने पर क्रू का शानदार डांस देखकर लोगों भी तारीफ करते पीछे नहीं हट रहे हैं...