डबल ताला लगा लेंगे तब भी चोर उड़ा ले जाएगा बैग से सामान, वायरल हो रहा है ये हाइटेक जुगाड़
Theft Jugaad Video: सामान चाहे कितना भी प्रोटेक्ट कर लें लेकिन फिर भी चोर की नजर से बचाना मुश्किल हो जाता है. अब जरा रेलवे स्टेशन से सामने आए इस वीडियो को देखिए. इसमें ये शख्स बता रहे हैं कि चाहे बैग पर कितने भी ताले लगा लें लेकिन चोर अगर चोरी करने आ गया तो आप अपना सामान नहीं बचा सकेंगे. कैसे चोर जीप में पेन घुसा कर पूरी चेन खोल सकता है और सामान उड़ा सकता है. आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हाइटेक जुगाड़ का ये वीडियो. इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों के साथ भी शेयर करें.