चोर चोरी करके भाग रहा था, तभी अचानक सीन में हुई हीरो की एंट्री, रियल लाइफ में दिखा बॉलीवुड सीन
इस वीडियो को देख कर लगेगा कि कोई फिल्म की शूटिंग हो रही है लेकिन ये असल में हुआ है. आप देख सकते हैं कि कैसे चोर चोरी करके भाग रहा होता है तभी गाड़ी आती है और उसके बाइक को टक्कर मारती है कि ताकी चोर पर्स लेकर ना भाग पाए. देखें वीडियो.