शायद इस 2 साल के बच्चे ने भी ले लिया है 75 Hard Challenge, अखाड़े में कर रहा कुश्ती की तैयारी, खुद बना रहा देसी डाइट, लोग बोल रहे छोटा Ankit Baiyanpuria
इस दो साल के बच्चे ने भी शायद 75 हार्ड चैलेंज ले लिया है, इसलिए आप देख सकते हैं कि यह बच्चा कैसे अखाड़ें में खूब पसीना बहा रहा है और साथ ही कुश्ती की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा बच्चा अपने लिए खुद देसी डाइट भी बना रहा है, जिसे देख लोग इस बच्चे को छोटा Ankit Baiyanpuria कह रहे हैं.