इस अफ्रीकन आदमी ने किया पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस, दिखाए ऐसे मूव्स की लूट ली महफिल, देखें यह शानदार वीडियो
आप देख सकते हैं कि कैसे इस अफ्रीकन शख्स ने पंजाबी गाने पर ऐसा गरदा डांस किया है कि पार्टी में खड़े सभी लोग देखते रह गए. शख्स ने ना केवल पंजाबी गाने पर डांस किया बल्कि ऐसे-ऐसे मूव्स दिखाई कि पंजाबी फैमिली भी हैरान रह गई और शख्स ने पूरी महफिल लूट ली.