अंबरसरिया गाने पर कपल ने किया धांसू डांस, पब्लिक से मिल रही जमकर तारीफ; देख आप भी बोलेंगे वाह-वाह!
सोशल मीडिया पर दिलों पर छाया ये देसी कपल जिसने 2013 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म फुकरे के गाना अंबरसरिया (Ambarsariya) पर जबरदस्त डांस कर लोगों की वाहवाही लूटी है. कपल का ये डांस देख लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी ये वायरल वीडियो मिस मत करना.