कुत्ते का मालिक से प्यार का ये खूबसूरत मिज़ाज खींच लेगा आपका ध्यान, देखिए यह वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर कुत्ते का मालिक से प्यार की वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो मे एक आदमी मोमोस खा रहा हैं, पास मे बैठे उसके कुत्ता भी मोमोस खाना चाहता हैं. वह बार-बार मालिक की तरफ प्यार से देखता की मुझे भी मोमोस कहना हैं. फिर कुत्ते का मालिक उसको भी मोमोस देता है, लकिन कुत्ता मुँह घूमा लेता है क्योकि उसको चटनी का साथ मोमोस नहीं मिलता हैं. आप भी देखिए यह मज़ेदार वीडियो...