नहीं देखा होगा आज तक इतना फिट हाथी, नहाते-नहाते लगा दिए Handstand Pushup, वीडियो देख उड़ गए लोगों के होश
आपने आज तक कई हाथी देखे होंगे, लेकिन शायद आज तक इस जैसा फिट हाथी नहीं देखा होगा. इस हाथी ने नहाते वक्त अपनी फिटनेस का प्रमाण दिया. हाथी ने नहाते-नहाते ही हैंडस्टैंड पुशअप लगा दिए, जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए.