कुर्सी पर बैठने के लिया कुछ इस तरह हो रही बिल्ली और बगुले में फाइट खूब वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर कुर्सी पर बैठने के लिया कुछ इस तरह हो रही बिल्ली और बगुले में फाइट की वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो मे दो बिल्ली कुर्सी पर बैठे हुए है और बगुला भी कुर्सी पर बैठने के लिए उछल रहा हैं. लकिन दोनों बिल्ली उसे बैठने नहीं दे रही है, इसी को लेकर दोनों मे खतरनाक लड़ाई होने लगती है. बगुला अपनी चोंच से बिल्लियों को मरता है और वही बिल्ली अपने पंजे से, आप भी देखिये ये पूरा वायरल वीडियो...