इस शख्स ने भर-भरकर नदी में फेंके सैकड़ों सांप, पल भर में पूरी नदी सांपों से भरी, वीडियो देख चक्करा जाएगा दिमाग
आप देख सकते हैं कि कैसे यह शख्स नदी में भर-भरकर सैकड़ों सांप फेक रहा है. इस शख्स ने नदी में इतने सांप फेंके कि पल भर में ही पूरी नदी सांपों से भर गई. इंटरनेट पर यह वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है.