घात लगा कर घोंसले के अंदर बैठा था जहरीला सांप, जैसे ही पहुंचा पक्षी ले ली जान; देख पसीज जाएगा दिल
Snake Attack Bird: सोशल मीडिया पर बेहद ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांप ने पक्षी के घोंसले के अंदर दुबक कर बैठा था और जैसे ही पक्षी अपने घर लौटा तो सांप ने तुरंत उसपर अटैक कर दिया. सांप को फायदा सबसे ज्यादा हुआ कि चट्टान और उसका शरीर एक जैसा था इसलिए बेचारा पक्षी फंस गया.