बड़ा चालबाज निकला ये शिकारी, हंसते-खेलते बंदरों पर टाइगर आफत बनकर बरसा; देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
सोशल मीडिया पर बेहद ही खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक टाइगर ने पेड़ों पर उलछते बंदरों का एक पल में शिकार कर लिया और ऐसी छलांग लगाकर दबोचा कि देखते रह जाएंगे आप.