Tiger Video: पानी में घुसकर बाघ ने किया हिरण का शिकार, पहले घसीटकर ले गया फिर कर डाला काम तमाम
Tiger Viral Video: राजस्थान के रणथंभौर से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक आदमखोर बाघ हिरण को घसीटते हुए पानी में लेकर जाता है और फिर उसका काम तमाम कर डालता है. जंगल का ऐसा दुर्लभ नजारा देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. देखिए वीडियो.