पर्यटकों से इर्रिटेट हुआ टाइगर, दहाड़ते हुए जीप के सामने कूद गया; डर के मारे चीखने लगे लोग
जिम कॉर्बेट में आने वाले टूरिस्ट से परेशान टाइगर ने गुस्से में एक जीप पर निकाला गुस्सा, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर मिक्स रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- हम अपने शौंक पूरे करने के चक्कर में जानवरों को परेशान कर देते हैं.