पिंजरे में हाथ डालकर टाइगर को पकड़ रहा था शख्स, छूने लगा तभी बाघ ने लपक के पकड़ा हाथ; वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा
Tiger bite hand: टाइगर का अबतक का सबसे खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए कैसे पिंजरे में हाथ डालकर बाघ को छूने की कोशिश कर रहा था शख्स. तभी लपक कर टाइगर उसका हाथ पकड़ लेता है और फिर..