Tiger Attack Video: जंगल में हुआ दंगल! भालू पर हमला करना पड़ गया बाघ को भारी, जान बचाकर भागता दिखा ये पुराना खिलाड़ी
Tiger attack bear: बाघ भले ही कितना भी ताकतवर क्यों न हो लेकिन अड़ियल भालू के सामने किसकी चलती है भला. जरा ये वीडियो देखिए जिसमें एक बाघ पहले भालू पर हमला कर देता है फिर उसे खुद की जान बचाना ही मुश्किल पड़ जाता है. जंगल का ये वीडियो वैसे तो काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. शिकार करने में नाकाम शिकारी को दबे पांव उल्टा भागना पड़ गया.