सांप के जहर से क्यों हो जाती है मौत ? वायरल वीडियो में एक्सपेरिमेंट देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
Snake Poison Effect On Blood: सांप का काटा पानी भी न मांगे. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन अब जरा देखिए. सोशल मीडिया पर इतना हैरानजनक मामला सामने आया है कि देख आप हैरान रह जाएंगे. जरा ये वीडियो देखिए जिसमें डीटेल में बताया गया है कि सांप के काटने के बाद खून में क्या होता है.