नन्हे मासूम ने हिरण के बच्चे को लगाया गले, मम्मी-पापा ने गिफ्ट में दिया तो बच्चे का रिएक्शन देख इमोशनल हो जाएंगे आप
Kid hug deer: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक प्यारा सा क्यूट सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें लगभग 17-18 महीने के बच्चे को गिफ्ट में मां-बाप ने हिरण दे दिया. बच्चे ने हिरण देखते ही उसे किस कर दी. फिर हिरण ने भी उसे गले से लगा लिया और प्यार करने लगा. दोनों बच्चों की मासूमियत से भरा ये वीडियो देख आपके मन को भी काफी अच्छा लगेगा. सोशल मीडिया पर लोग ये नजारा देखकर थोड़े इमोशनल हो गए.