Viral News: पुल पर जाती ट्रेन देख डर से नीचे क्यों रुके लोग ? असली वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Roorkee Railway Station: सोशल मीडिया पर रुड़की रेलवे स्टेशन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुल के ऊपर से ट्रेन जा रही थी लेकिन फिर भी लोग बिना क्रॉस करे ट्रेन के जाने का वेट करते रहे. जबतक ब्रिज से ट्रेन नहीं गई लोग डर के मारे दूरी बनाकर खड़े रहे. इसकी वजह ये है कि ट्रेन से कोई सामान नीचे फेंक रहा हो और वो किसी के ऊपर गिर जाए तो जान जा सकती है. वो भारी भरकम सामान भी हो सकता है या कोई कांच का सामान भी हो सकता है. इसलिए लोग ट्रेन जाने का इंतजार करते हैं. देखिए वीडियो.