गजब जनाब! मार्केट में आ गया है ट्रांसपेरेंट गुलाब जामुन, देख लोगों के उड़े होश ; बोले- अबे ये तो बर्फ का गोला लग रहा भाई
हेलो-हेलो, माइक टेस्ट. जी हां-वीडियो पहुंच रही है ना. बातों को हल्के में ना पहले तो बड़ा ही सीरियस मुद्दा है जनाब. सोशल मीडिया पर पारदर्शी गुलाब जामुन जो आ गया है. हां-हां सही पढ़े जी. ये ट्रांसपेरेंट गुलाब जामुन का वीडियो गजब धूम मचा रहा है इसे देखकर लोग तो सदमे में पहुंच गए हैं.