पक्षी के आगे भीगी बिल्ली बना शेर, 2 मिनट में करदी परिंदे ने हालत टाइट; देख लोग बोले-क्या राजा बनेगा रे तू
Lion Attack Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखिए कैसे एक शेर पक्षी का शिकार करने की कोशिश करता है लेकिन डर के मारे हालत खराब हो जाती है और शिकार करना फेल हो जाता है. जंगल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.