सड़क पार करते दिखा अबतक का सबसे बड़ा अजगर, 30 फुट से ज्यादा है लंबाई; शान देख उड़ जाएगी नींद
अबतक का सबसे बड़ा अजगर देख नींद न उड़ जाए तो कहना जनाब, देखिए ये जगह भारत नहीं बल्कि अफ्रीका के जंगलों के बीच से निकलती हुई सड़क है. जिसे पार करते हुए लोगों ने इस 30 फुट से ज्यादा लंबे अजगर को अपने कैमरों में कैद कर लिया. लेकिन इस अजगर की शान के कायल हो जाएंगे आप. एक बार वीडियो प्ले करके तो देखिए जनाब.