मुस्लिम छात्राओं ने गाया संस्कृत भजन `अच्युतम केशवम`, वीडियो कर रहा जमकर ट्रेंड
सौम्या त्रिपाठी Tue, 21 May 2024-1:28 pm,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्कूल वैन में संस्कृत के प्रसिद्ध भजन 'अच्युतम केशवम कृष्णम दामोदरम रामनारायणम जानकी वल्लभम...' गाती नजर आ रही हैं. छात्राओं का यह भजन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि 2 दिन में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 15 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. देखिए वीडियो...