अपने बर्थडे पर टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ किया `कजरा रे` गाने पर डांस, सोशल मीडिया पर लग गई क्लास
सोशल मीडिया पर क्लास में टीचर के डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहो रहा है. जिसमें डांस टीचर बंटी बबली के सुपरहिट गाने कजरा रे पर स्टूडेंट्स के साथ शानदार तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. जिसमें लोग भड़कते और उनकी क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो...