`दूध की लहरें हैं...`दो नन्ही बच्चियों ने कश्मीर में पड़ी बर्फबारी का उठाया मजा, इतने क्यूट अंदाज में बनाया वीडियो
Kashmir Children Viral Video: दो छोटी सी बच्चियों ने कश्मीर में पड़ी बर्फबारी पर इतना क्यूट वीडियो बनाया है कि ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा. बच्चियों कश्मीर में हुई बर्फबारी से काफी खुश हैं और खेलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि इसका लग रहा है जैसे ये दुध की लहरें हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो लोगों ने बच्चियों की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा ये बच्ची ऐसे बता रही है जैसे 20 साल की हो.