Video: रानू मंडल के बाद वायरल हुआ सुरीला ट्रक ड्राइवर, जबरदस्त अंदाज में गाया मोहम्मद रफी का गाना
Truck Driver Singing Video: इंटरनेट पर कई तरह के सिंगिग वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कमलेश नाम का ट्रक ड्राइवर बेहद ही सुरीले अंदाज में मोहम्मद रफी का एक गाना गा रहा है. कमलेश दिन भर ट्रक चलाते हैं लेकिन संगीत से उनका गहरा नाता है. मुझे इश्क है तुम्हीं से गाने के सुरीले बोल सुनकर आप भी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे.