अकेली गायों को देख आ धमके दो कोबरा सांप, मारी ऐसी फुंफकार कि मच गई चीख पुकार
खतरनाक कोबरा सांपों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो कोबरा सांप अकेली गायों को देखकर उनके पास आ जाते हैं. जैसे ही दोनों फुंफकार मारते हैं, रखवाले के हाथ पैर फूल जाते हैं. देखें वीडियो.