बीच सड़क पर लेटकर सुस्ता रहे थे बब्बर शेर, तभी सामने से हुई गैंडों की एंट्री; फिर जो हुआ देख नींद उड़ जाएगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जंगल का ये अद्भुत फेस ऑफ. जिसमें बीच सड़क पर जंगल का राजा आराम कर रहा था तभी सामने से 2 गैड़ों की एंट्री होती है. फिर क्या हुआ जरा खुद देख लीजिए. अपनी आंखों पर ही यकिन नहीं कर पाएंगे.