इन दो छोटे लड़कों ने किया ऐसा गजब का डांस कि लोग बोले - बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह
Aug 17, 2023, 08:12 AM IST
स्कूल के लिए घर से निकलते वक्त इन दो छोटे बच्चों ने ऐसा डांस किया कि लोग इनका डांस रिपीट पर देख रही है. यहां तक कि लोग इनकी तारीफ करते हुए कह रही है कि डॉक्टर और इंजीनियर बनने के बजाय यह दोनों अपना पैशन फॉलो करें.