जरा से खरगोश को लपकने के लिए जंगली कुत्तों ने लगाईं लंबी दौड़, पकड़ना दो दूर छूने के लिए भी तरसे; देखें मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया पर कई बार जानवरों के ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें एक बार देखकर कभी मन नहीं भरता. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पिद्दू से खरगोश ने दो जंगली कुत्तों को नानी-दादी याद दिला दी लेकिन उसे पकड़ न सके. देखें मजेदार वीडियो.