भाई ने मारा तो बहन ने जड़ दिए खींचकर झापड़, दोनों ने फाइटिंग में छोड़ दिया पहलवानों को भी पीछे, देख लोगों को याद आ गया बचपन
Viral Video: वीडियो भाई-बहन के बीच किसी गंभीर बात को लेकर बहस हो गई है, जो हाथापाई तक पहुंच गई है. दोनों की उम्र 2-4 साल के बीच है, लेकिन फाइटिंग के मामले में ये पहलवानों को भी पीछे छोड़ रहे हैं. दोनों ने जमकर लड़ाई की हैं