यूक्रेनियन इन्फ्लुएंसर ने गोवा में पहली बार खाया वड़ा पाव, देख पैसे देने दौड़ पड़े अंकल; वजह सुन रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर एक यूक्रेनियन इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यूक्रेनियन इन्फ्लुएंसर ने पहली बार गोवा में वड़ा पाव खाया है. लेकिन यूक्रेनियन इन्फ्लुएंसर को वड़ा पाव खाते देख एक अंकल पैसे देने की जिद्द करने लगे. अब अंकल ने जिद्द क्यों की जरा ये वीडियो देख लीजिए.