Snake Video: काले नाग को अंकल ने देसी जुगाड़ से पकड़ा, 15 मिलियन लोगों ने देखा वायरल वीडियो
Uncle catches snake: सोशल मीडिया पर अकसर सांप पकड़ने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज इस सांप पकड़ने वाले वीडियो में देखिए अंकल ने देसी जुगाड़ से कैसे सांप को 1 मिनट में पकड़ लिया. दरअसल, अंकल के हाथ में प्लास्टिक का खाली डब्बा है उन्होंने अपनी सूझबूझ से फटाफट इस सांप को इसमें कैद कर दिया. ये वीडियो देख लोग अंकल की तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो अबतक 15 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.