Uncle Murga Dance: शादी में डीजे बजते ही चचा का निकला मुर्गा डांस, वीडियो देख हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे
Uncle Dance Video: सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब तरीके के फनी वीडियो (Funny Video) वायरल होते रहते हैं. ज्यादातर वो वीडियो शादियों के ही होते हैं. अब एक शादी में चचा पहुंच गए तो उन्होंने का लाजवाब मुर्गा डांस किया है देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप भी. अंकल ने मुंह में सिगरेट दबा के करतब करते हुए ये डांस किया. जिसे आसपास खड़े लोग बस देखते ही रह गए. आप भी देखिए और बताइए आपको मजेदार लगा इन मस्त अंकल जी का डांस.